Hey there
जिस तरह से चैनल्स पर आंकड़े चल रहे थे और जब टिकट बटी तो उसके बाद एक बार कहीं ना कहीं लोग ये कहने लगे कि Congress की सरकार आ रही है या यहां पर दो सीटें जीतेंगे या एक सीट जीतेंगे लेकिन हम सब कार्यकर्ताओं को और मुझे यह लग रहा था कि हम जीतने वाले हैं उसके पीछे कारण यह था कि हमने जमीन पर काम किया था हम उन लोगों का रिस्पांस देख रहे थे कि जो बोल तो नहीं रहे थे लेकिन वो कह रहे थे कि BJP ने अच्छा काम किया है उसको दोबारा आना चाहिए तो हम लोग जमीन पर थे
कांग्रेस हवा में थी हवा में ही निकल गई पता नहीं चला उस समय एक बार माहौल बनाने की कोशिश करी गई थी कि झूठा सा माहौल बना दें कि कांग्रेस आ रही है पर हमें मालूम था कि अगर हम कंपैरिजन करें कांग्रेस पार्टी से अपना हमने अच्छा काम किया और दूसरी बात जो भी इनके नेता थे उनके जिस प्रकार से बयान आ रहे थे आपने भी सुने होंगे कि 50 वोटों के बदले में एक नौकरी पहले हम अपना घर भरेंगे तो यह दिखाई दे रहा था कि कांग्रेस को सिर्फ अपने से ही मतलब है उनको जनता से कोई भी मतलब नहीं है
Read Also : नई लोकसभा सीटों का परिसीमन: दक्षिणी राज्यों की चिंता
जनता को 10 साल पहले का वह समय याद आ गया किस प्रकार से परिवारवाद क्षेत्रवाद चला करता था परिवार से बाहर कुछ नहीं सोचा जाता था तो ये जो चीजें हैं यह सब मिलाकर हमें पहले से पता था कि हम सीटें जीतने वाले हैं बार-बार हमें लेट डाउन करने की कोशिश की जा रही थी यह कोशिश की जा रही थी कि किसी तरह से हमारा आत्मविश्वास कम किया जाए लेकिन इन सब बातों ने हमको और मजबूत किया BJP एक परिवार की तरह लड़ी नीचे बूत अध्यक्ष से लेकर पन्या प्रमुख से लेकर ऊपर प्रदेश तक सभी इकाइयों ने अपना बेहतरीन काम किया,जिसकी वजह से हमें ये जीत मिली
Read Also : फीफा विश्व कप 2026: मेजबानी के लिए अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा तैयार
मेरा पर्सनल सर्वे बारबार यह कह रहा था कि हम कोसली बड़े आराम से निकाल रहे हैं और शुरुआत में लगा कि बावल जो है वो बेहतर जा सकती है लेकिन रेवाड़ी में एक शोर मचाया गया कि रेवाड़ी जो है शायद हार जाएंगे और जितना उन्होंने शोर मचाया उतने हमारे हौसले बुलंद होते गए और इतने हौसले बुलंद हुए कि तीनों सीटों में सबसे ज्यादा डिफरेंस रेवाड़ी में रहा सबसे ज्यादा वोटों से हम जीत कर आए।
रेवाड़ी में तो जितना इन्होंने कोशिश करी एक ये भी चला दिया कि आप विधायक नहीं डिप्टी सीएम चुनिए तो हमें याद दिलाना पड़ा कि किस प्रकार इनके पिताजी जो हमारे प्रत्याशी चिरंजीव राव थे उनके पिताजी कैप्टन अजय यादव छह बार विधायक रहे उन्होंने हर बार यह कहकर चुनाव लड़ा कि मैं सीएम बनूंगा इस बार सीएम बनूंगा और हर बार जनता के हाथ में निराशा लगी तो इस बार भी वो किसी तरह से एक ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि देखो कांग्रेस की सरकार आ रही है और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा
हरियाणा congress की बात नहीं कर रही सिर्फ रेवाड़ी विधानसभा की कांग्रेस की बात करूं तो जो छह बार प्रत्याशी रह लिए छह बार यहां के विधायक रह लिए उनके बेटे एक बार विधायक रह लिए उसके बावजूद भी रेवाड़ी के बारे में कभी नहीं सोचा तो जनता को याद दिलाना मुश्किल नहीं था आसपास डेवलपमेंट वो देख रहे थेकि मोदी जी किस तरह से भारत को विश्व गुरु बनाने जा रहे हैं किस प्रकार से हम पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए हम तीसरी की तरफ जा जा रहे हैं
Last Updated
Nov. 5, 2024, 3:04 p.m.
Location
Rewari, Haryana, India
Category
Politics
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today