Hey there
Utter Pradesh में उपचुनाव की बदली तारीख को लेकर दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सहूलियत के अनुसार चुनाव कार्यक्रम तय किया जा रहा है?
जब तक मोदी जी और योगी जी अपने उद्घाटन पूरे नहीं कर लेते, तब तक चुनाव की तारीखें घोषित नहीं होतीं, और जब उन्हें सुविधाजनक नहीं होता, तो UP उपचुनाव की तारीखें बढ़ा दी जाती हैं। ऐसे फैसले लोकतंत्र की निष्पक्षता पर सीधा सवाल उठाते हैं।
उन्होंने कहा की Utter Pradesh के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स के लिए आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार भी करेगी और जहां भी जनसभाओं में जरुरत पड़ेगी हम लोग जायेंगे भी , हमारा मकसद है की BJP जो नफरत ,सांप्रदायिकता , दंगे फसाद और धरनों की राजनीती कर रही है उसको इस उपचुनाव में पराजित करना
जो लोग कोई काम नहीं कर चुनाव में आपको क्या बताना होता है कि भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन सरकार की यह उपलब्धि है हमने इतने रोजगार दिया इतने स्कूल बनाये इतनी सड़कें बनाई तो यह तो बताने के लिए है नहीं योगी जी के पास तो पोस्टर वॉर में लगे हुए हैं . आपने तो उत्तर प्रदेश को आज इस हालत में पहुंचा दिया है थाने में देखो मोहित पांडे की हत्या हुई, थाने में अमन गौतम की हत्या हुई, एक पूर्व फौजी को पीटा जा रहा है रायबरेली के अंदर 27000 सरकारी स्कूल आप बंद करने जा रहे हैं 26000 सरकारी स्कूल आप बंद कर चुके हैं बस ओबीसी आरक्षण को आपने खा लिया जिसके कारण से नौजवान वो धरने पर बैठा हुआ है आंदोलन कर रहा है कि हमारा आरक्षण हमको दिया जाए तो यह पार्टी देश के संविधान को आरक्षण को लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है बड़ी लड़ाई यह है और इससे ध्यान हटाने के लिए जो आप पोस्टर की बात कर रहे हैं ऐसे पोस्टर निकाले जाते हैं ना इस देश का दलित पिछड़ा आदिवासी अल्पसंख्यक के किसी भी नारे में फसने वाला नहीं है सब मिलकर BJP को हराने का काम करेंगे
हिंदू किसको मानते हैं ये रामनाथ कोविंद जी को हिंदू मानते हैं देश के राष्ट्रपति थे क्योंकि वो दलित समाज से आते हैं इनको मंदिर के शिलान्यास में उनको नहीं बुलाया गया प्रभु श्री राम के मंदिर के शिलान्यास में श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया गया जो तत्कालीन राष्ट्रपति थे मौजूदा राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुरमू जो आदिवासी समाज से आती हैं मंदिर के उद्घाटन में उनको नहीं बुलाया गया किसको हिंदू मानते हैं
Akhilash Yadav एक मंदिर में चले गए पूजा करने पत्नी के साथ तो उसको गंगाजल से धुला गया किसको हिंदू मानते हैं ये लोग इनके की परिभाषा क्या है 100 साल हो गए RSS को बने हुए एक दलित और पिछड़े का नाम बता दीजिए जो आज तक आरएसएस का प्रमुख रहा हो एक दलित और पिछड़ा मैं पूछ रहा हूं आपसे 100 साल के अंदर तो हिंदू किसको मानते हैं BJP वाले किसको हिंदू मानते हैं
Last Updated
Nov. 5, 2024, 5:07 a.m.
Location
New Delhi, Delhi, India
Category
Politics
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today