Hey there
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का चौथा मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में दिल्ली टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था.
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार शुरुआत की. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में दिल्ली ने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेला, जिसमें 1 विकेट से जीत दर्ज की.
दिल्ली का यह घरेलू मैच रहा, जिसमें लखनऊ ने हाथ आया मैच गंवा दिया. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 65 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम लड़खड़ाती रही और 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर छठा विकेट गंवा दिया था. तब टीम का स्कोर 113 रन था. यहां से दिल्ली की हार दिखाई दे रही थी.
इसके बाद विपराज निगम गेमचेंजर बनकर सामने आए. उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेल डाली. इसके साथ ही आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 55 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. विपराज के आउट होने के बाद आशुतोष ने मोर्चा संभाला और मैच फिनिश किया.
आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया. उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली. अपनी पारी में आशुतोष ने 5 छक्के और 5 चौके जमाए. लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर, मनिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए.
मैच में लखनऊ टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी. ओपनर मिचेल मार्श ने 21 और तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन और मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन जड़े. पूरन ने 7 और मार्श ने 6 छक्के जमाए. आखिर में डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए.
एक समय लखनऊ ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बना डाले थे. तब लग रहा था कि लखनऊ टीम 250 से ज्यादा का स्कोर बना सकती है, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कराई. उन्होंने लखनऊ टीम को 8 विकेट गंवाकर 209 के स्कोर पर ही रोक दिया. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. विपराज निगम और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया.
देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीन मैचों में लखनऊ ने जीत हासिल की है. दिल्ली ने भी 3 मैच जीते. आईपीएल 2024 में दोनों ही मैचों में दिल्ली ने लखनऊ को पराजित किया था.
दिल्ली की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
लखनऊ की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.
Last Updated
March 25, 2025, 9:20 a.m.
Location
Delhi, Delhi, India
Category
Cricket
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today