Your browser does not support JavaScript or it has been disabled. Some features of this site may not work.

Lucknow Super Giants को तगड़ा झटका, IPL 2025 के बीच मयंक यादव फिर चोटिल!
News Apke Saath Logo

Hey there

Latest Posts

Top Posts

Lucknow Super Giants को तगड़ा झटका, IPL 2025 के बीच मयंक यादव फिर चोटिल!

Lucknow Super Giants को तगड़ा झटका, IPL 2025 के बीच मयंक यादव फिर चोटिल!

LSG को तेज गेंदबाज की चोट से बड़ा नुकसान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज मयंक यादव को फिर से चोट लग गई है। LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने जानकारी दी कि मयंक पहले ही पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्हें पैर के अंगूठे में भी चोट लग गई है।

LSG का पहला मैच किन गेंदबाजों के बिना होगा?

लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च (सोमवार) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलने वाली है। कोच लैंगर ने बताया कि आवेश खान, मयंक यादव और आकाश दीप को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में NCA) से अभी तक फिटनेस मंजूरी नहीं मिली है। यानी ये तीनों तेज गेंदबाज पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, उम्मीद है कि आवेश खान को सोमवार तक फिटनेस क्लीयरेंस मिल सकती है।

मयंक यादव की वापसी कब होगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक IPL 2025 के पहले सात मैचों से बाहर रहेंगे। हालांकि, लैंगर ने उम्मीद जताई कि वह टूर्नामेंट के आखिरी चरण में टीम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

LSG का तेज गेंदबाजी विकल्प कौन?

मोहसिन खान पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम ने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। इसके अलावा, टीम में आकाश सिंह और प्रिंस यादव के रूप में कुछ और भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं। LSG के पास विदेशी गेंदबाज शमर जोसेफ भी एक विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं।

LSG को बल्लेबाजी में भी झटका

ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चोट भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। मार्श फिलहाल सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध रहेंगे और गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे टीम का संतुलन प्रभावित हो सकता है।


Lucknow Super Giants (LSG) Squad for IPL 2025

ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।


LSG vs DC IPL 2025 Match Details

  • मैच तारीख: 24 मार्च 2025

  • स्थान: वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

  • समय: शाम 7:30 बजे (IST)

  • लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट

Last Updated

March 25, 2025, 9:24 a.m.

Location

Delhi, Delhi, India

Category

Cricket

Comments

Latest Posts

Explore the most popular posts today

Trending Now

Explore the most popular posts today

From All Post

From Same Category

Latest Jobs