Hey there
कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे 1000 कुंडीय यज्ञ के दौरान बवाल मच गया। आरोप है कि यज्ञ आयोजन के प्रमुख स्वामी हरि ओम दास के निजी सुरक्षा कर्मियों ने तीन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से घायल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
भोजन को लेकर शुरू हुआ विवाद, गोलीबारी में तीन घायल
जानकारी के मुताबिक, महायज्ञ में शामिल होने आए कुछ युवकों ने बासी भोजन परोसे जाने की शिकायत की, जिससे विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान कहासुनी बढ़ने पर महायज्ञ के आयोजक स्वामी हरि ओम दास के सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी, जिसमें तीन युवक घायल हो गए।
घायलों में शामिल आशीष तिवारी को गंभीर हालत में लोकनायक जयप्रकाश सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से आक्रोशित एक विशेष समुदाय के लोगों ने महायज्ञ स्थल के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए सख्ती दिखाई और जाम खुलवाने का प्रयास किया। हालांकि, इलाके में अब भी तनाव बरकरार है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
102वें महायज्ञ का आयोजन, कई बड़े नेता हो चुके हैं शामिल
इस महायज्ञ की शुरुआत 18 मार्च से हुई थी और इसे 27 मार्च तक चलना था। आयोजन के लिए 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं बनाई गई थीं, जहां हर दिन एक लाख आहुतियां दी जा रही थीं। इस आयोजन के सूत्रधार स्वामी हरि ओम दास हैं, जिन्हें 'यज्ञ सम्राट' कहा जाता है। वे अब तक देशभर के 24 राज्यों में 101 महायज्ञ करा चुके हैं और उनका संकल्प 108 महायज्ञ कराने का है।
कुरुक्षेत्र में आयोजित यह महायज्ञ उनका 102वां आयोजन है। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा समेत कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं।
Last Updated
March 25, 2025, 9:49 a.m.
Location
Delhi, Delhi, India
Category
India
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today