I am Sajid the Creator
सुखदेव सिंह की गोगामेड़ी की 8 फुट की प्रतिमा लगेगी
हरियाणा आकर पत्नी शीला शेखावत ने की घोषणा, 5 दिसंबर को पहली पुण्यतिथि पर होगा कार्यक्रम
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्य तिथि पर अष्ठ धातु की प्रतिमा राजस्थान के गोगामेड़ी गांव में लगाएगी। यह घोषणा हिसार में उनकी पत्नी शीला शेखावत ने की। शीला शेखावत स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जगह संगठन की कमान संभाले हुए हैं वह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
हिसार की राजपूत धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में शीला शेखावत ने कहा कि 5 दिसंबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी गांव में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अष्ठ धातु की 8 फुट की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह प्रतिमा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समाज हित में कार्यों की याद दिलाती रहेगी। शीला शेखावत ने कहा कि हम चाहते हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी आज भी लोगों के बीच में ही रहे। इसलिए यह मूर्ति लगवाई जा रही है। शीला शेखावत ने कहा कि 5 दिसंबर को गोगामेड़ी में एक बड़ा कार्यक्रम होगा और इसमें पूरे भारत के 22 प्रदेशों से लोग आएंगे। करणी सेना पूरे भारत वर्ष में है। इस दिन स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे। इसलिए इसका आंकलन नहीं किया जा सकता कि उस दिन गोगामेड़ी में कितने लोग मौजूद रहेंग। इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, अभय राज सिंह गोगामेड़ी, अमित शेखावत, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनीष सिंह निर्वाण मौजूद रहे।
गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी से कम सजा ना हो
शीला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एनआईए जांच चली है। अभी डेढ़ महीना पहले ही एनआईए ने जांच कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। शीला शेखावत ने कहा कि जल्द ही मामले में विदेश से उनके कातिलों को भारत लाया जाएगा। हम यही डिमांड करते हैं कि जो भी इस केस में दोषी हैं उनको फांसी की सजा कम से कम दी जाए इससे कम सजा हम नहीं चाहते।
करणी सेना 5 दिसंबर के बाद संगठन विस्तार करेगी
शीला शेखावत ने कहा कि करणी सेना पूरे भारत में एक्टिव है। देश के 22 प्रदेशों में वह घूम-घूमकर लोगों से संपर्क कर रही हैं। 5 दिसंबर के बाद संगठन का और विस्तार किया जाएगा। संगठन का विस्तार लगातार करते रहेंगे हैं इसलिए 22 राज्यों तक विस्तार कर चुके हैं, आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
शीला स्वागत का राजपूत सभा ने स्वागत किया
इस मौके पर हिसार राजपूत करणी सेना के प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह चौहान, राजपूत सभा हिसार के उप प्रधान मुकेश राघव, कोषाध्यक्ष हरिकेश सिंह चौहान, जनरल सेक्रेटरी तेजपाल सिंह, श्यामसुख गांव के सरपंच कृष्ण सिंह सांखला, दीपू बन्ना, शंकर, अनूप, विक्रम, राजेश, रवि शेखावत, विकास चौहान चिकनवास, दीपक चौहान शिकारपुर, मनीष चौहान और संजय श्यामसुख ने शीला शेखावत का स्वागत किया।
Last Updated
Nov. 27, 2024, 1:19 p.m.
Location
Delhi, Delhi, India
Category
Politics, Public
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today