I am Sajid the Creator
भारत में हर साल राष्टीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है इसे किसान दिवस के नाम से भी जाना जाता है किसान दिवस किसानो को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है
क्यों माने जाता है? किसानों के मसीहा
भारत में हर साल राष्टीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाया जाता है उन्हें किसानो का मसीहा कहा जाता है क्योंकि उन्होंने किसानो के हित में बहुत से काम किये है चौधरी चरण सिंह ने 1979 से 1980 तक भारत के 5 वे प्रधान मंत्री के रूप में काम किया | चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ था। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इन वजहों से कहलाए किसानों के मसीहा
किसानों को साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने के लिए ऋण मोचन विधेयक 1939
1949 में विधानसभा में कृषि उत्पादन बाजार विधेयक पेश कराने में अहम भूमिका निभाई 1952 में कृषि मंत्री का पद संभालने के बाद 1953 में किया जमींदारी प्रथा का अंत किया 1960 में भूमि जोत अधिनियम को दिया समर्थन18 दिसंबर 1978 को की किसान ट्रस्ट की स्थापना की | 1979 में देश के वित्त मंत्री और डिप्टी पीएम के बाद राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की
Last Updated
Dec. 23, 2024, 9:58 a.m.
Location
Delhi, Delhi, India
Category
Politics
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today