I am Sajid the Creator
हरियाणा में सर्दियों के मौसम में धुंध का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बीती रात 12 नवंबर 2024 को, हरियाणा रोडवेज की जींद डिपो की एक बस ने अद्भुत वाकया देखा। चंडीगढ़ से रात 8 बजे चली इस बस में चालक सुरेंद्र सिंह और परिचालक संदीप रंगा की ड्यूटी थी। जैसे ही बस रात 11 बजे कैथल पहुंची, घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई। सड़क पर गाड़ियां रेंग रही थीं। इसी दौरान, एक बारात जो जींद जा रही थी, अपनी गाड़ियां साइड में खड़ी कर चुकी थी। जैसे ही रोडवेज बस उनके पास पहुंची, दूल्हे समेत बारात के कई लोग बस में सवार हो गए। उन्होंने तुरंत टिकट लिया और बस की प्रशंसा की। जब परिचालक ने उनसे कारण पूछा, तो दूल्हे ने बड़े गर्व से कहा, "हमें हरियाणा रोडवेज की बस पर पूरा विश्वास है। हमारी गाड़ी भले ही हमें सुरक्षित ना पहुंचाए, लेकिन रोडवेज बस हमें हमारे गंतव्य तक सुरक्षित जरूर लेकर जाएगी।" रोडवेज स्टाफ ने दूल्हे और बारातियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। यह घटना हरियाणा रोडवेज की विश्वसनीयता और जनता के विश्वास को बयां करती है।
Last Updated
Nov. 13, 2024, 6:33 a.m.
Location
चंडीगढ़, Haryana, India
Category
Entertainment
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today