Your browser does not support JavaScript or it has been disabled. Some features of this site may not work.

5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज
News Apke Saath Logo

Passionate about technology, digital marketing, and content creation.

Top Posts

5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

हिसार के कैमरी रोड स्थित एडवोकेट मनोज कुश के कार्यालय में आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई कि 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

चैंपियनशिप के प्रमुख आकर्षण
प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एचएयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर बी.आर. कंबोज, बीजेपी जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, और क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. राजेंद्र कड़वासरा उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में हरियाणा के कोने-कोने से बॉक्सिंग प्रतिभाएं विभिन्न भार वर्गों में अपना कौशल दिखाने के लिए शामिल होंगी।

प्रेस वार्ता के मुख्य अंश
एडवोकेट मनोज कुश (उपाध्यक्ष, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन, हिसार) ने कहा, "यह चैंपियनशिप सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जो प्रतिभाओं को पहचान देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका देता है। बॉक्सिंग सिर्फ खेल नहीं, बल्कि साहस, संघर्ष और सपनों की कहानी है, जिसे हर पंच के साथ लिखा जाता है।"

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पान्नू ने कहा, "सरकार को खेल संघों की अधिक मदद करनी चाहिए। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली एसोसिएशनों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और समर्थन दिया जाना चाहिए, ताकि वे खिलाड़ियों के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान कर सकें।"

उन्होंने बिजनेस समुदाय से अपील करते हुए कहा, "कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड का एक हिस्सा खेल गतिविधियों के लिए आवंटित किया जाना चाहिए। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वे नशे से बचेंगे और खेल के प्रति प्रेरित होकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।"

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु ने बताया, "संघ अब तक चार चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। हरियाणा के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। संघ का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और उनके खेल को निखारना है।"

प्रमुख व्यक्ति
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पान्नू, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह, क्रीड़ा भारती के सह प्रांत प्रभारी अजमेर सिंह पन्नू, एडवोकेट मनोज कुश, खजांची सुनील राणा, विकास इंदौरा, ओम प्रकाश, सतीश जांगड़ा और अन्य कोच व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह चैंपियनशिप हरियाणा की उभरती प्रतिभाओं को निखारने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक शानदार अवसर है।

Last Updated

Dec. 13, 2024, 10:56 a.m.

Location

Delhi, Delhi, India

Category

Sports, Public

Comments

Latest Posts

Explore the most popular posts today

Trending Now

Explore the most popular posts today

From All Post

From Same Category

Latest Jobs