Passionate about technology, digital marketing, and content creation.
वी हरियाणा में दे रहा 4 जी का उत्कृष्ट अनुभव
हिसार । जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वी) ने आज बताया कि ओपनसिगनल की नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट नवम्बर 2024 के अनुसार इसे हरियाणा में उत्कृष्ट 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए सराहा गया है। इस रिपोर्ट के तहत स्मार्टफोन 4जी यूज़र्स के 4जी अनुभव का मूल्यांकन किया गया। हरियाणा में विभिन्न मानकों जैसे 4जी अपलोड स्पीड, 4जी डाउनलोड स्पीड, 4जी वीडियो अनुभव, 4जी लाईव वीडियो अनुभव, 4जी गेम्स अनुभव और 4जी वॉइस ऐप अनुभव पर वी का उत्कृष्ट नेटवर्क, उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अनुभव एवं कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर दीपक राव, क्लस्टर बिज़नेस हैड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें हरियाणा में शानदार 4जी नेटवर्क परफोर्मेन्स के लिए सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि हमारे नेटवर्क को सशक्त बनाने तथा उपभोक्ताओं को सहज कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए हमारे सतत निवेश की पुष्टि करती है। हम अपने उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते रहने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।’
ओपनसिगनल की रिपोर्ट हरियाणा सहित देश भर में नेटवर्क के परफोर्मेन्स में सुधार लाने के वी के सतत प्रयासों की पुष्टि करती है। इसी साल अप्रैल में वी ने एफपीओ के ज़रिए रु 18,000 करोड़ की राशि जुटाई थी और कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इन्हीं प्रयासों के तहत वी ने हरियाणा में अपने बैण्डविड्थ को 1240 से अधिक साईट्स में एल 900 स्पैक्ट्रम पर 5 एमएचजेड से 10 एमएचजेड दोगुना कर कर लिया है तथा 1160 से अधिक साईट्स पर एल2100 स्पैक्ट्रम पर बैण्डविड्थ को 10 एमएचजेड से बढ़ाकर 15 एमएचजेड कर लिया है। कंपनी ने 250 से अधिक साईट्स पर एल2100 और एल900 की नई लेयर्स को शामिल किया है, जो एक साथ मिलकर हरियाणा में वी गीगानेट पर नेटवर्क का सहज एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करती हैं।
वी ने अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। आधुनिक पहलों जैसे मौजूदा नेटवर्क अपग्रेड, सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता और आधुनिक समाधानों के माध्मय से वी उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर रहा है। हाल ही लाए गए कुछ ऑफर्स हैं:
Last Updated
Dec. 13, 2024, 5:44 a.m.
Location
Delhi, Delhi, India
Category
technology, Public, LifeStyle
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today