Your browser does not support JavaScript or it has been disabled. Some features of this site may not work.

हरियाणा में वोडाफोन आइडिया का 4G नेटवर्क बेहतरीन दीपक राव
News Apke Saath Logo

Passionate about technology, digital marketing, and content creation.

Top Posts

हरियाणा में वोडाफोन आइडिया का 4G नेटवर्क बेहतरीन दीपक राव

हरियाणा में वोडाफोन आइडिया का 4G नेटवर्क बेहतरीन दीपक राव

वी हरियाणा में दे रहा 4 जी  का उत्कृष्ट अनुभव

 

हिसार ।  जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वी) ने आज बताया कि ओपनसिगनल की नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट नवम्बर 2024 के अनुसार इसे हरियाणा में उत्कृष्ट 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए सराहा गया है। इस रिपोर्ट के तहत स्मार्टफोन 4जी यूज़र्स के 4जी अनुभव का मूल्यांकन किया गया। हरियाणा में विभिन्न मानकों जैसे 4जी अपलोड स्पीड, 4जी डाउनलोड स्पीड, 4जी वीडियो अनुभव, 4जी लाईव वीडियो अनुभव, 4जी गेम्स अनुभव और 4जी वॉइस ऐप अनुभव पर वी का उत्कृष्ट नेटवर्क, उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अनुभव एवं कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

 

इस अवसर पर दीपक राव, क्लस्टर बिज़नेस हैड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें हरियाणा में शानदार 4जी नेटवर्क परफोर्मेन्स के लिए सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि हमारे नेटवर्क को सशक्त बनाने तथा उपभोक्ताओं को सहज कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए हमारे सतत निवेश की पुष्टि करती है। हम अपने उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते रहने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।’

ओपनसिगनल की रिपोर्ट हरियाणा सहित देश भर में नेटवर्क के परफोर्मेन्स में सुधार लाने के वी के सतत प्रयासों की पुष्टि करती है। इसी साल अप्रैल में वी ने एफपीओ के ज़रिए रु 18,000 करोड़ की राशि जुटाई थी और कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 

इन्हीं प्रयासों के तहत वी ने हरियाणा में अपने बैण्डविड्थ को 1240 से अधिक साईट्स में एल 900 स्पैक्ट्रम पर 5 एमएचजेड से 10 एमएचजेड दोगुना कर कर लिया है तथा 1160 से अधिक साईट्स पर एल2100 स्पैक्ट्रम पर बैण्डविड्थ को 10 एमएचजेड से बढ़ाकर 15 एमएचजेड कर लिया है। कंपनी ने 250 से अधिक साईट्स पर एल2100 और एल900 की नई लेयर्स को शामिल किया है, जो एक साथ मिलकर हरियाणा में वी गीगानेट पर नेटवर्क का सहज एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करती हैं।

 

वी ने अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। आधुनिक पहलों जैसे मौजूदा नेटवर्क अपग्रेड, सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता और आधुनिक समाधानों के माध्मय से वी उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर रहा है।  हाल ही लाए गए कुछ ऑफर्स हैं:

 

  1. वी सुपरहीरो रीचार्जः वी के उपभोक्ता रोज़ाना रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा के फायदे पा सकते हैं, इसके अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाईट जैसे एक्सक्लुज़िव फायदे पहले से उपलब्ध हैं।

  2. वी गारंटी प्रोग्राम जिसमें वी के यूज़र को 1 साल की अवधि के लिए 130 GB गारंटीड अतिरिक्त डेटा मिलता है, लगातार 13 बार रीचार्ज करने पर हर 28वें दिन उनके अकाउंट में 10 जीबी डेटा क्रेडिट हो जाता है। यह ऑफर वी के उपभोक्ताओं के लिए वैद्य है जिनके पास 5जी स्मार्टफोन है या जिन्होंने हाल ही में रु 299 के डेली डेटा अनलिमिटेड पैक के साथ नए 4जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड किया है।

  3. रु 1201 के मासिक रेंटल पर नवीकृत रैडएक्स पोस्टपेड प्लान, नॉन-स्टॉप सर्फिंग, स्ट्रीमिंग और कनेक्टिविटी के लिए अनलिमिटेड डेटा देता है। यह उपभोक्ता को कॉम्प्लीमेंटरी फायदे जैसे नेटफ्लिक्स बेसिक, छह महीने की स्विगी वन मेंबरशिप, सात दिनों का इंटरनेशनल रोमिंग पैक और सभी वी टचपॉइन्ट्स पर प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस के फायदे देता है।

  4. वी अब दो सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स का एक्सेस भी देता है, 70 दिनों के लिए रु 1198 और 84 दिनों के लिए रु 1599। ये पैक उपभेक्ताओं को हीरो अनलिमिटेड के विशेष फायदे देते हैं जैसे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट।

  5. किफ़ायती कीमत पर उपभोक्ताओं में अधिक एंटरटेनमेन्ट की बढ़ती मांग के साथ वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप अब एक ही सब्सक्रिप्शन में 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और 350 लाईव टीवी चैनलों तक का एक्सेस देता है। इसमें नए लॉन्च किए गए तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं- रु 248 प्रति माह पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी प्लस, रु 175 प्रति माह पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी सुपर और रु 154 प्रति माह पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी लाईट।

  6. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता को देखते हुए, वी अपने बंडल्ड प्लान्स का विस्तार कर रहा है। वर्तमान में यह एमज़ॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव और सननेक्स्ट के साथ ओटीटी के फायदे देता है, जल्द ही ऐसी अन्य साझेदारियों की भी योजना है।

Last Updated

Dec. 13, 2024, 5:44 a.m.

Location

Delhi, Delhi, India

Category

technology, Public, LifeStyle

Comments

Latest Posts

Explore the most popular posts today

Trending Now

Explore the most popular posts today

From All Post

From Same Category

Latest Jobs