Hey there
Banbhauri case accused Basau's bail plea rejected
गांव बनभौरी में प्रवासी मजदूरों पर नौ अक्तूबर को हुई बर्बरता के मामले में गिरफ़्तार चार आरोपियों में से जेल में बंद बसाऊ की ज़मानत याचिका एडीजे डाक्टर गगनदीप मितल की कोर्ट ने कड़ी ज़िरह के बाद खारिज कर दी। घटना के बाद से जेल में बंद आरोपी बसाऊ ने छह नवंबर को कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी।पीड़ित प्रवासी मजदूरों की पैरवी कर रहे एडवोकेट बजरंग इन्दल ने बताया कि बनभौरी मामले की एफआईआर में नामजद मुख्य आरोपी ठेकेदार सतीश अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
अदालत में जिरह के दौरान पीड़ित पक्ष ने कहा कि उन्हें डराने और समझौता करने के लिए आरोपियों ने पहले ही बरवाला थाने की एक महिला कांस्टेबल से झूठा छेड़छाड और स्नैचिंग का केस दर्ज करवा दिया था। आरोपी अब भी उनके यूपी और उत्तराखंड के गांव में जाकर समझौते का दवाब बना रहे है। गांव बनभौरी में नवरात्रों में लगे माता मंदिर के मेले में ठेकेदार की दुकानों पर दिहाड़ी के दौरान हुई घटना के बाद से उनके कपड़े, पैसे और कागजात अब भी फरार आरोपियों के कब्जे में है। वहीं पुलिस भी फरार आरोपियों से वसूली की रकम और घटना में प्रयोग हथियार बरामद करना चाहती है।
Read Also : नई लोकसभा सीटों का परिसीमन: दक्षिणी राज्यों की चिंता
उल्लेखनीय है कि गांव बनभौरी में इस मामले में यूपी और उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को सतीश ठेकेदार ने नवरात्र मेले में प्रसाद बेचने की दिहाड़ी पर बुलाया था। मेला समाप्ति के बाद ठेकेदार ने बिज़नेस में घाटा होने की बात कहकर मजदूरों को दिहाड़ी देने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं सभी 11 मजदूरों को बंधक बनाकर इन मजदूरों के परिजनों से फोन पर पचास- पचास हजार रुपए इन मजदूरों को छोड़ने के नाम पर मांगे गए थे।
Read Also : Haryana में राशन डिपो से राशन लेने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी
दो मजदूरों के परिजनों ने आरोपियों के मोबाइल में ऑनलाइन पांच- पांच हजार रुपए भेज भी दिए थे। इस दौरान सभी मजदूरों के साथ बर्बरता की गई थी। मौके पर यूपी और उत्तराखंड से आए लोगों व स्थानीय भीम आर्मी की टीम ने बरवाला थाने की पुलिस को ले जाकर सभी मजदूरों को बंधन से मुक्त करवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था।
इस घटना में 10 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने पहले ही कुल 15 आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि बाकी सब फरार चल रहे है।
Last Updated
Nov. 6, 2024, 5:32 p.m.
Location
Hisar, Haryana, India
Category
Public
Explore the most popular posts today
Explore the most popular posts today